किसानों की समस्याओं को लेकर विधायक रामलाल मालवीय के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा


उज्जैन। घट्टिया विधानसभा सहित पूरे उज्जैन जिले में अल्प वर्षा के कारण किसानों की फसले पूरी तरह से खराब हो गई है परन्तु अभी तक शासन प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली है। जिले में सोयाबीन की 80 प्रतिशत फसल बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गई है। अल्पवर्षा और तेज धूप के कारण खेतों में खड़ी फसल सूख रही है। फसल में लगे फूल झड़ रहे हैं। महंगे बीज खरीदने के बाद कड़ी मेहनत करके खेतों में बोई गई उपज को इस तरह बर्बाद होते देख किसान आंसू बहाने को मजबूर हो रहे हैं। कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग के जिला अध्यक्ष साहिल देहलवी ने बताया कि आज घट्टिया क्षेत्र के विधायक रामलाल मालवीय के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने हाथ ने खराब हुई फसलों को लेकर उज्जैन कलेक्टर ऑफिस का घेराव कर एसडीएम रंजना पाटीदार को ज्ञापन सौंपा।
विधायक रामलाल मालवीय ने बताया कि 5 दिवस पूर्व ही उनके द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर खराब हुई फसलों का सर्वे कराकर तत्काल मुआवजा राशि देने का अनुरोध किया था। परंतु शासन प्रशासन ने अभी तक कोई सुध नहीं ली। इसलिए आज घेराव कर ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने एसडीएम से कहा कि जल्द ही कलेक्टर फसल के सर्वे का दल गठित करे, जिसमें एसडीएम, तहसीलदार सहित बैंक के अधिकारी व बीमा कम्पनी के अधिकारी भी शामिल हो।
अगर इस सप्ताह में सर्वे नहीं हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन।
विधायक रामलाल मालवीय ने एसडीएम को चेतावनी देते हुए कहा कि कलेक्टर साहब को सूचित कर दे अगर एक सप्ताह के अंदर सर्वे होकर किसानों को मुआवजा राशि नहीं मिली तो फिर कांग्रेस पूरी ताकत से सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी मध्यप्रदेश शासन और प्रशासन की रहेगी।
किसानों को सिंचाई के लिए 20 घंटे बिजली दी जाई और विद्युत विभाग जले हुए ट्रांसफर की सुध ले। बारिश नहीं होने के कारण फसल सूख रही है, इसलिए किसानों द्वारा अभी से सिचाई प्रारंभ कर दी गयी है परंतु अधिकांश जगह ट्रांसफर जले हुए है। ऊर्जा विभाग की निष्क्रियता के कारण सिंचाई भी नहीं हो पा रही है, जिससे किसानों में आक्रोश है, तत्काल जले हुए ट्रांसफर को ठीक किया जाए और किसानों को सिंचाई हेतु 20 घंटे बिजली दी जाए।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष दरबार सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह पंवार, सुरेन्द्रसिंह चौहान, नितीराजसिंह झाला, अरविन्दप्रताप सिंह बिसेन (एडवोकेट), संजय वर्मा, विनोद कारपेंटर, हयातउद्दीन कुरैशी, असगर मम्मा, मुकेश पटेल, कालूबाबा, संयज विनायगा, जावेद पटेल अध्यक्ष, वकीलकुरैशी शंकर पटेल, अशोक जाट प्रतिनिधि, मुकेश गुर्जर, अक्षय जैन (बिट्टू) लालू शर्मा, गुफरान लाला, फिरोज पटेल, रेशम मालवीय, दीपांशु जैन, गोपाल आंजना, नन्दकिशोर विश्वकर्मा, ईश्वर मालवीय, भंवरलाल मुकाती, विकास पटेल सरपंच, धर्मेन्द्र पटेेल, योगेन्द्र पंडिया, रामसिंह कराड़ा, करणसिंह गुर्जर, हरिश जैन, भरत मालवीय, यश पटेल, इब्राहिम नेताजी, पप्पू पटेल, राकेश पाटीदार, अर्जुन पटेल, कालू सरपंच, बालकृष्ण पटेल, अरूण व्यास, चरणजाट, शंकरलाल चौहान, राजेश शर्मा, योगेंद्र पंड्या, तूफान पँवार, नन्दकिशोर विश्वकर्मा, देवेंद्र सिंह डोडिया, भँवर सिंह भाटी, गोपाल आंजना, विकास पटेल, रामेश्वर पटेल आदि सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।