मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड भोपाल की अनूठी पहल, महिला सुरक्षा को लेकर चलाया जा रहा संकल्प सुरक्षा अभियान

उज्जैन । सुरक्षित पर्यटन को लेकर के संस्था कार्ड उज्जैन द्वारा होटल शिप्रा रेसीडेंसी में उपस्थित महिला पर्यटकों के साथ रविवार को ‘महिला सुरक्षित पर्यटन, रक्षा सूत्र बंधन’ की गतिविधि की गई। इसमें होटल के पुरुष स्टाफ द्वारा महिला रक्षा हेतु रक्षा सूत्र बंधवाया गया। साथ ही होटल के जनरल मैनेजर तथा अन्य एचआर स्टाफ द्वारा भी संकल्प लिया गया कि वे उज्जैन शहर में आने वाली महिला पर्यटकों की रक्षा करेंगे तथा उनका सम्मान करेंगे। इसी के अंतर्गत फूड जोन में भी संकल्प अभियान के अंतर्गत महिला पर्यटकों की सुरक्षा के लिए संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में संस्था कार्ड उज्जैन से परियोजना समन्वयक श्रीमती अमृता चतुर्वेदी, डीएटीसीसी उज्जैन के सदस्य डॉ. प्रवीण जोशी, आनंदम सहयोगी श्री राजेश शर्मा, लीना श्रीवास, पीयूष आचार्य, स्वच्छ भारत मिशन के नगर निगम उज्जैन के ब्रांड एंबेसडर जितेंद्र रायकवार, विधिक सहायता से अंकित शर्मा तथा स्थानीय विक्रेता भी उपस्थित रहे।