शाही सवारी की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक सम्पन्न

उज्जैन । कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम एवं पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा ने शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम के सभाकक्ष में सोमवार को भगवान महाकालेश्वर की निकलने वाली शाही सवारी की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक की।

बैठक में पॉवर पाइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से शाही सवारी के मार्ग, शाही सवारी व्यवस्था के क्रम, सवारी में शामिल होने वाली भजन मण्डली, स्थापित किये जाने वाले स्वागत मंच तथा बैण्ड की जानकारी दी गई।

बैठक में सुझाव दिये गये कि शाही सवारी में छोटे बच्चे प्रतीकात्मक स्वरूप पालकी लेकर न आये। सवारी के दौरान भगवान की पालकी पर पुष्पवर्षा की जाये, परन्तु आर्टिफिशियल कागज और पॉलीथीन के रंग-बिरंगे फूलों को उड़ाने से रोका जाये।

कलेक्टर ने बैठक में एमपीईबी के अधिकारियों को सवारी के दौरान विद्युत सम्बन्धी आवश्यक व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिये। पीडब्ल्यूडी को प्रॉपर बेरिकेटिंग करने के लिये कहा। पालकी के आसपास सुरक्षा की दृष्टि से लगाये जाने वाले रस्से की डिजाईन दो लेयर में की जाने पर विचार-विमर्श किया गया। कलेक्टर ने कहा कि शाही सवारी बहुत बड़ा आयोजन है। इसकी तैयारी अच्छे-से करें। सभी अधिकारी सवारी के एक दिन पूर्व कागज पर खाका तैयार करें। प्रयास किया जाये कि रात्रि 10.30 बजे तक पालकी मन्दिर में पहुंच जाये। अधिकारी तैयारी में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें।

पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा ने निर्देश दिये कि सवारी के पूर्व सभी स्वागत मंचों की चेकिंग की जाये। इस बार सवारी में चलने वाली भजन मण्डलियों में से हर सात मण्डलियों पर एक अधिकारी तैनात किया जायेगा। कमजोर और जर्जर मकानों की छतों और छज्जों पर लोगों को एकत्रित न होने दिया जाये।

बैठक में एडीएम श्री अनुकूल जैन, प्रशासक महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति श्री संदीप सोनी, नगर निगम आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।