उज्जैन, नागझिरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चंदेसरा देवास रोड उज्जैन में सार्वजनिक रूप से चौराहे पर तलवार से केक काटकर जन्म दिन मनाया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था । इस तरह के कृत्य से समाज में अशांति एवं भय का माहोल उत्पन्न होने की संभावना बड़ जाति है। सोशल मीडिया पर उक्त विडियो वायरल होने पर वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशानुसार तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी के. एस. गेहलोत एवं उनके सहयोगी टीम सउनि आर. पी. वेद के द्वारा जन्म दिन मनाने वाले एवं तलवार से केक काटने वाले आरोपी उम्र 20 साल निवासी ग्राम चंदेसरी देवास रोड उज्जैन के कब्जे से अवैध तलवार धारदार जप्त की गई एवं आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही कर 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।