उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने 10 करोड़ रु. की लागत से नानाखेड़ा में बनने वाले नेवैद्य लोक का भूमिपूजन किया

उज्जैन । प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में शनिवार को नानाखेड़ा बस स्टेण्ड के समीप उज्जैन विकास प्राधिकरण के द्वारा नानाखेड़ा आवासीय सह व्यावसायिक योजना के अन्तर्गत बनाये जाने वाले व्यावसायिक परिसर ‘नेवैद्य लोक’ का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। उल्लेखनीय है कि फूड झोन नेवैद्य लोक 10 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार होगा। बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, सभापति नगर निगम श्रीमती कलावती यादव, मप्र वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.सनवर पटेल, श्री विवेक जोशी, श्री विशाल राजौरिया, श्री जगदीश अग्रवाल, श्री संजय अग्रवाल, श्री ओम जैन, श्री वीरेन्द्र कावड़िया, श्री अशोक प्रजापत, श्री जयसिंह दरबार, श्री किशोर खंडेलवाल एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूडीए अध्यक्ष श्री श्याम बंसल ने की।

अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम निर्माण किये जाने वाले व्यावसायिक परिसर का भूमिपूजन किया गया। अतिथियों का स्वागत तुलसी के पौधे भेंटकर किया गया। यूडीए सीईओ श्री संदीप सोनी ने स्वागत भाषण दिया गया। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा निर्माणाधीन परिसर की योजना का विमोचन किया गया।

कार्यक्रम में जानकारी दी गई कि श्री महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद काफी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन दर्शन के लिये आ रहे हैं। शहर में कुछ ऐसे स्थानों की आवश्यकता थी, जहां बाहर से आने वाले श्रद्धालु और स्थानीय नागरिकों के खाने-पीने की व्यवस्था हो सके। उल्लेखनीय है कि इन्दौर की छप्पन दुकान की तर्ज पर कस्टमाईज करके नेवैद्य लोक का निर्माण किया जा रहा है। यहां 36 दुकानें बनाई जायेंगी। इस परिसर को ओपन मॉल की तर्ज पर बनाया जायेगा।
महापौर ने इस अवसर पर कहा कि उज्जैन में काफी समय से इस प्रकार के फूड झोन की आवश्यकता थी। नानाखेड़ा इन्दौर से आने वाले प्रमुख मार्ग के समीप स्थित है। नेवैद्य लोक के निर्माण के पश्चात लोगों को एक ही स्थान पर विभिन्न व्यंजन मिल सकेंगे। उज्जैन में शीघ्र ही युनिटी मॉल भी निर्मित होगा। महापौर ने अपनी ओर से सभी को शुभकामनाएं दी।

विधायक श्री पारस जैन ने इस अवसर पर कहा कि नेवैद्य लोक के निर्माण का आज भूमिपूजन हुआ है। यहां शीघ्र ही 36 दुकानें बनाई जायेंगी। उज्जैन की कीर्ति निरन्तर फैल रही है। अब इन्दौर पर हमारी निर्भरता खत्म होती जा रही है। उज्जैन में शीघ्र ही दो हजार कक्षों की धर्मशाला भी निर्मित होगी। भगवान के दर्शन के पश्चात लोग यहां स्वल्पाहार और भोजन के लिये आयेंगे। इससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। विकास का जो दौर शुरू हुआ है, वह अब थमने वाला नहीं है।

सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने इस अवसर पर कहा कि उज्जैन को आज एक और बड़ी सौगात मिली है। महाकाल लोक के निर्माण के पश्चात उज्जैन ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वर्तमान में नानाखेड़ा व्यावसायिक परिसर फ्रीगंज में स्थित बाजार से अधिक लोकप्रिय हो रहा है। उज्जैन कानीपुरा रोड पर शीघ्र ही फोरलेन बनाया जायेगा।
यूडीए अध्यक्ष श्री श्याम बंसल ने इस अवसर पर कहा कि आज हम सभी के लिये बहुत खुशी का अवसर है। नानाखेड़ा में 56 दुकान की तर्ज पर 36 दुकानें बनाई जायेंगी। यहां ओपन गार्डन भी होगा, जिसका लोग आनन्द ले सकेंगे। नेवैद्य लोक का निर्माण अगले 180 दिन में पूरा किया जायेगा, जिसका टाईमर आज से प्रारम्भ हो गया है। अतिथियों द्वारा रिमोट कंट्रोल के माध्यम से टाईमर प्रारम्भ किया गया।

मंत्री डॉ.यादव ने इस अवसर पर कहा कि उज्जैन का निरन्तर विकास हो रहा है। उज्जैन महानगर बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर हो रहा है। पहले यहां के लोग दूसरे शहरों में जाकर रोजगार की तलाश करते थे, परन्तु अब उज्जैन में रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। उज्जैन का जिस तेज गति से वर्तमान में विकास हो रहा है, वह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। उज्जैन भविष्य में छोटे-छोटे उपनगर के रूप में भी विकसित होगा। इसके लिये हम सबको विधिवत प्लान बनाने की आवश्यकता है। अब भगवान महाकालेश्वर के मन्दिर के अतिरिक्त अन्य प्रमुख मन्दिरों को भी हमें सेटेलाइट टाऊन के रूप में विकसित करना होगा। मंत्री डॉ.यादव ने सभी को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में आभार कार्यपालन यंत्री श्री राकेश मुंदड़ा ने व्यक्त किया।