उज्जैन। संत सत्कार समिति की एक आवश्यक बैठक संस्था संरक्षक प्रकाश जी चित्तौड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें सभी सदस्यों ने एक स्वर में सरकार व प्रशासन से मांग की है कि वह सनातन धर्म पर हो रहे लगातार हमलों पर तुरंत कार्रवाई करें । विगत दिनों भानपुरा से लोट रहे मौनतीर्थ पीठाधिश्वर महामंडलेश्वर सुमनानंदजी गिरी महाराज को नागदा-जावरा रोड पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा रोककर उनसे अभ्रता और सनातन धर्म पर अमर्यादित टिप्पणी करने से समाज में रोष व्याप्त है । सभी सदस्यों ने एक मत से सरकार एवं प्रशासन से मांग की है कि संत श्री को धमकी देने वाले लोगों को तुरंत गिरफ्तार कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें। साथ ही केंद्र सरकार दयानिधि स्टालिन जैसे लोगों पर भी तुरंत कार्रवाई कर एक कठोर संदेश दें जिससे कि सस्ती लोकप्रियता के लिए सनातन व हिंदू धर्म पर बयानबाजी करने वालों तक यह संदेश जाए की देश अब सनातन धर्म का अपमान सहन नहीं करेगा। सभी सदस्यों ने केंद्र एवं राज्य सरकारों से मांग की है कि सनातन व हिंदू धर्म की रक्षार्थ जो संत कार्यरत है उन पर हो रहे हमलों की रोकथाम के लिए समुचित कानूनी व्यवस्था की जावें और उन्हें आवश्यक सुरक्षा भी उपलब्ध करवाए।