मंत्री डॉ.यादव ने अति वृष्टि से खराब हुई फसलों का निरीक्षण किया

उज्जैन । प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने गुरुवार को ग्राम कंडारिया, एरवास और खेमासा में पहुंचकर वहां बीते दिनों हुई अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों का निरीक्षण किया।मंत्री डॉ यादव इस दौरान किसानों से मिले तथा उन्हें आश्वस्त किया कि वे किसी भी प्रकार की चिंता ना करें । शासन की ओर से उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर राजस्व विभाग के अधिकारी और ग्रामीणजन मौजूद थे।