उज्जैन । कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश अनुसार गुरूवार को अपर कलेक्टर श्री मृणाल मीना की अध्यक्षता में प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। इसमें जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती नुज़हत बकाई, सेल्स आफिसर ऑईल कंपनी, खाद्य विभाग के सहायक/कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी, संचालक गैस एजेन्सी, उपायुक्त नगर निगम, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री साबिर अहमद सिद्धिकी तथा वीसी के माध्यम से जिले के सभी एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत और सीएमओ मौजूद थे।
अपर कलेक्टर श्री मीना ने सभी सम्बन्धितों को प्रधानमंत्री उज्व्थला योजना के एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ता एवं गैर-प्रधानमंत्री उज्व् ला योजना श्रेणी में पंजीकृत लाड़ली बहनें, जिनके स्वयं के नाम से घरेलु गैस कनेक्शन (14.2 किलो) हैं, को गैस सिलेण्डर रिफिल 450 रुपये में उपलब्ध कराये जाने हेतु शासन द्वारा दिये गये निर्देश अनुसार कार्य निर्धारित समय-सीमा में सम्पन्न करने के निर्देश दिये तथा पर्याप्त संख्या में पंजीयन फार्म प्रत्येक केन्द्र पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।