पत्रकार हितों के लिए सतत संघर्ष जारी रहेगा : जोशी

उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की पांचवीं कार्यसमिति की बैठक रविवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार शरद जोशी ने संगठन के एकजुटता की मिसाल देते हुए कहा कि राज्य शासन ने हमारे संगठन द्वारा दिए गए 21 सूत्रीय मांग पत्र की अधिकांश मांगें मंजूर कर ली है।
श्री जोशी ने आगे कहा कि हमारा संगठन ट्रेड यूनियन एक्ट के तहत पंजीबद्ध एक मात्र संगठन होने के कारण हमारी जिम्मेदारी ज्यादा है। आगे भी पत्रकार हितों के लिए संघर्ष का सिलसिला जारी रखते हुए पत्रकार को शासन स्तर से सुविधा दिलाने के लिए हम सदैव दृढ़ संकल्प है। अधिमान्य पत्रकारों को रेलवे में पूर्व की तरह रियायत दिलवाने तथा राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल नाकों पर राज्य शासन के अधिमान्य पत्रकारों को छूट दिलाने की मांग हमारी अभी भी प्रमुख रूप से है, जिसके लिए शासन स्तर पर प्रयास जारी है।
श्री जोशी ने कहा कि स्वास्थ्य ठीक नहीं होने से प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया बैठक में सम्मिलित नहीं हो सके, ऐसे में संगठन का प्रत्येक सदस्य स्वयं को प्रांताध्यक्ष समझकर दायित्व बोध का परिचय दे। श्री जोशी ने कहा कि समांतर संगठनों की फर्जी कारगुजारी तथा अधिमान्य शब्द का दुरुपयोग करने की शिकायत शासन स्तर पर करें ताकि वे पत्रकार संगठन का दुरुपयोग न कर सके। उन्होंने सदस्यता नियत अवधि में पूर्ण कर परिचय पत्र प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त करने का भी आग्रह किया।
कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अली ने सदन में पिछली कार्यकारिणी में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी तथा प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया के जुझारू नेतृत्व में सभी सदस्यों की ओर से आस्था व्यक्त करते हुए संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का आव्हान किया।
कार्यकारी अध्यक्ष उपेन्द्र गौतम ने कोषाध्यक्ष की अनुपस्थिति में लेखा-जोखा प्रस्तुत किया तथा संगठन की सदस्यता 15 अक्टूबर से प्रारंभ करने की घोषणा करते हुए इस बार दुगनी सदस्यता करने का साथियों के आग्रह किया ताकि संगठन और अधिक सशक्त बन सके।
सदस्य साथियों द्वारा पत्रकार भवन के संबंध में अनेक प्रश्न करने पर कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप सिंह भदौरिया ने पत्रकार भवन की वर्तमान स्थिति से अवगत करवाया और कहा कि सही तस्वीर साफ होने पर हम इस संबंध में आगे निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि अध्यक्षजी से इस संबंध में उनकी विस्तार से चर्चा हुई है।
प्रदेश महामंत्री सुनील त्रिपाठी ने महामंत्री प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए शासन द्वारा स्वीकृत मांगों का जिक्र किया और शासन का धन्यवाद भी ज्ञापित किया। साथ ही संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
बैठक में अधिमान्यता नियमों में शिथिलता लाने, पत्रकार बीमा राशि राज्य सरकार द्वारा भरे जाने, पत्रकारों को आयुष्मान योजना का लाभ देने, पत्रकारों को इनकम टैक्स की सीमा से छूट देने सहित अनेक सुझाव रखे।
अशोक शर्मा अशोक नगर, प्रांतीय उपाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष डा. प्रीतिपाल सिंह राणा, प्रदीप जैन नीमच, डा. राजावत बड़नगर, मेहंदी हसन उमरिया, रामशरण शर्मा मुरैना, अशोक नाहर आगर, अर्पित सिकरवार भोपाल, लोकेन्द्र थनवार इंदौर, सरल प्रतापसिंह भदौरिया भोपाल ने सुझाव दिए। साथ ही प्रांतीय कार्यसमिति को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए उज्जैन संभाग व जिला इकाई को धन्यवाद दिया।
संभागीय अध्यक्ष राजेन्द्र राठौर, महामंत्री राजेन्द्र अग्रवाल, डा. जिलाध्यक्ष राजेन्द्र गिरी ने आभार माना। इस अवसर पर सभी आमंत्रित सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। साथ ही संगठन के वरिष्ठ पत्रकार उज्जैन के राजेन्द्र पुरोहित का भी संगठन की ओर से सम्मान किया गया। बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, समिति सदस्य, संभाग के अध्यक्ष व महासचिव, जिलाध्यक्ष-महासचिव, प्रकोष्ठों के पदाधिकारी तथा आमंत्रित सदस्यों ने भाग लिया। यह जानकारी प्रदेश महामंत्री सुनील त्रिपाठी ने दी।