गांधी जयन्ती के अवसर पर 4 पुरूष बन्दियों को रिहा किया गया

उज्जैन । महात्मा गांधी जयन्ती 2 अक्टूबर के अवसर पर भैरवगढ़ जेल में दोषसिद्ध चार बन्दियों के अच्छे आचरण की शर्त पर जेल मुख्यालय भोपाल के आदेश द्वारा परिरूद्ध आजीवन कारावास से दण्डित बन्दियों को पात्र पाये जाने से रिहा किया गया है। चारों बन्दियों को रिहा कर परिजनों के सुपुर्द किये गये। रिहाई पर बन्दियों को प्रमाण-पत्र बैंक पासबुक, आधार कार्ड एवं भोजन के पैकेट प्रदान किये गये। इस आशय की जानकारी केन्द्रीय जेल अधीक्षक ने दी।