उज्जैन । उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव एवं सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने दाऊदखेड़ी में सीएम राईज स्कूल महाराजवाड़ा के नवीन भवन का विधिवत भूमिपूजन किया। दाऊदखेड़ी में 18 माह में पूर्ण होगा सीएम राईज स्कूल। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन में और उज्जैन के चारों तरफ अनेक संभावनाएं बढ़ रही है, क्योंकि जिधर देखो उधर विकास के काम निरन्तर हो रहे हैं। सीएम राईज स्कूल के बनने से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा। वहीं छात्र बेहतर परिणाम लेकर आयेंगे। शहर में विकास की धाराएं समान रूप से चल रही है।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि श्री महाकालेश्वर मन्दिर के परिसर एवं महाकाल मन्दिर के समीप महाकाल लोक के बनने से उज्जैन का माहौल ही बदल गया है और उज्जैन में निरन्तर श्रद्धालुओं के आने में वृद्धि हुई है। उज्जैन एवं उज्जैन के आसपास लगभग आठ हजार करोड़ रुपये के काम चल रहे हैं। उज्जैन की छटा ही अलग हो गई है। उन्होंने कहा कि इन्दौर से उज्जैन मेट्रो ट्रेन का कार्य भी मंजूर हो गया है। उज्जैन के चारों ओर फोरलेन से कनेक्टिविटी हो गई है। हम सब सौभाग्यशाली हैं जो उज्जैन में रह रहे हैं। महाकाल मन्दिर के पास विशाल रूप से अन्नक्षेत्र का निर्माण किया गया है। जहां हजारों श्रद्धालु भोजन करेंगे। उज्जैन में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ में वृद्धि होने के कारण शहर के होटल कम पड़ने लगे हैं। सरकार ने इस हेतु होम-स्टे योजना प्रारम्भ की है। उज्जैन में अनेक स्थानों पर होम-स्टे चल रहे हैं, जहां श्रद्धालु रात्रि विश्राम कर रहे हैं।
नवीन सीएम राईज शाला भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश में सर्वाधिक सीएम राईज शाला भवन के निर्माण में दाऊदखेड़ी गांव में बनने वाले भवन के लिये 55 करोड़ 27 लाख रुपये मंजूर किये हैं। दाऊदखेड़ी गांव की अब दिशा व दशा ही बदल जायेगी। जिस तरह से दाऊदखेड़ी गांव के आसपास कॉलोनियों का निर्माण एवं सीएम राईज शाला भवन तथा अन्य शासकीय भवन आने की संभावना होने से निरन्तर विकास हो रहे हैं। सांसद श्री फिरोजिया ने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि ऐसे कार्यक्रम में छात्रों के अभिभावकों को भी बुलाना चाहिये। सांसद श्री फिरोजिया ने कहा कि प्रायवेट स्कूलों से भी बेहतर सीएम राइज शाला भवन बेहतर होंगे। इनमें शिक्षकों के द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा छात्रों को दी जायेगी। शिक्षा के स्तर में सुधार होगा। प्रदेश की सरकार शिक्षा के प्रति संवेदनशील है। हमारे शिक्षण संस्थान उत्कृष्ट होंगे तो निश्चित ही छात्रों को अच्छी शिक्षा मिलेगी और रिजल्ट अच्छे आयेंगे।
प्राचार्य श्री दिनेश कुमार पण्ड्या ने कार्यक्रम के प्रारम्भ में सीएम राईज स्कूल महाराजवाड़ा क्रमांक-3 के नवीन भवन निर्माण कार्य के भूमिपूजन के अवसर पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि नवीन सीएम राईज स्कूल भवन का निर्माण कार्य भूतल, प्रथम तल एवं द्वितीय तल, तृतीय तल एवं चतुर्थ तल में किया जाना है। भवन का क्षेत्रफल 5665 वर्गमीटर एवं चतुर्थ तल का क्षेत्रफल 4610 वर्गमीटर रहेगा। इसके अतिरिक्त एक मल्टीपर्पज हॉल का भी निर्माण किया जायेगा। भवन की डिजाइन को भूकंपरोधी तकनीक एवं आधुनिक भवन निर्माण मापदण्डों से परिपूर्ण रखा जायेगा। उक्त भवन निर्माण कार्य के साथ ही विकास कार्य, बाउंड्री वाल, गेट कॉम्पलेक्स, रोड, कल्वर्ट, फायर फाईटिंग, विद्युत उपकेन्द्र, रेनवाटर हार्वेस्टिंग आदि निर्माण कार्य भी कराये जायेंगे। उक्त भवन निर्माण की निर्माण एजेन्सी मप्र पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम रहेगी। निविदाकार मे.संजना कंस्ट्रक्शंस भोपाल है।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव एवं सांसद श्री फिरोजिया ने विधिवत भूमिपूजन किया। इस अवसर पर श्री करण सिंह पटेल काका, श्री रमेशचन्द्र वर्मा, श्री रविशंकर वर्मा, श्री दीपक चौधरी, दाऊदखेड़ी सरपंच श्री उदयसिंह, श्री विनोद यादव, पार्षद श्रीमती लीला वर्मा, श्री शंकर सिंह, एसडीएम सुश्री कृतिका भीमावद, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द शर्मा, श्री गिरीश तिवारी, श्री दिनेश कुमार पण्ड्या, श्री अमितोज भार्गव, शिक्षक, छात्र-छात्राएं, ग्रामीणजन आदि उपस्थित थे।