उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वाराअवैध मादक पदार्थों की रोकथाम करने व अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इस क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नितेश भार्गव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महिदपुर श्री सुनील वरकड़े के मार्गदर्शन में थाना महिदपुर रोड पुलिस को अवैध रूप से शराब तस्करी करते एक आरोपी को मय 18 शराब की पेटी समेत गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
घटना दिनांक 30.09.2023 को मुखबीर सूचना पर ताल रोड महिदपुर रोड पर रमेश मीणा के मकान के पीछे बाड़े में एक व्यक्ति अवैध शराब की पेटिया लेकर खड़ा था जिसे थाने फोर्स व्दारा उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछते सुनील कुमार पिता भगवान सिंह यादव निवासी ग्राम गजेन्द्रपुर धानपुर जिला चन्दोली उ.प्र हाल मुकाम महिदपुर रोड का होना बताया। बाद तलाशी लेते पेटियों के संबंध में पूछते आरोपी ने पेटीयो मे शराब होना बताया जिसको चैक करते कुल 12 पेटी देशी प्लेन शराब की प्रत्येक पेटी में 50-50 कुल 600 क्वाटर व 2 पेटी देशी प्लेन शराब की प्रत्येक पेटी में 12-12 सीलबंद कुल 24 बोतल, 2 पेटी देशी मसाला शराब की प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वाटर कुल 100 क्वाटर, एक पेटी देशी मसाला शराब जिसमें कुल 24 हाफ सीलबंद एक पेटी देशी मदिरा मसाला की जिसमे 11 बोतल सीलबंद कुल 18 शराब की पेटियो में जिसमें कुल 161.250 ML बल्क लीटर अवैध शराब मिली जिसकी कुल किमत 66,000 रूपये की मिली। उक्त 18 पेटी शराब के संबंध में आरोपी से अपने पास रखने के संबंध में वैध लायसेंस का पूछते लायसेंस नहीं होना बताया जो कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का दण्डनिय पाया जाने से मोके पर पंचान आरोपी सुनील कुमार से उक्त शराब जप्त कर मय जप्त शराब व आरोपी सुनील कुमार को थाने पर लाकर अपराध क्र. 213/2023 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का कायम कर अनुसंधान में लिया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना महिदपुर रोड की टीम थाना इन्चार्ज सउनि राजेन्द्र पान्डेय प्र. आर. 715 दिनेश गुर्जर, प्र. आर. 498 विनोद माली प्र. आ. 1117 प्रकाश यादव, प्र. आर. 1277 महेन्द्र राडोदिया, प्र.आर.363 राजेश चंदेल, प्र. आर. 419 सुरेश उईके, आर. 1580 सुनील वर्मा, आर. 1645 ईश्वरलाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।