उज्जैन: निगम महापौर श्री मुकेश टटवाल के प्रयास सफल हुए, समूचे राष्ट्र के साथ ही उज्जैन में भी व्यापक स्तर पर हुआ स्वच्छता श्रमदान “स्वच्छांजली” का आयोजन। जहां अपने हाथों से सफाई करते हुए बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
01 अक्टूबर रविवार को स्वच्छता श्रमदान का आयोजन 09 स्थानों पर एक साथ एक ही समय में किया गया जिसमें उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक उज्जैन उज्जैन श्री पारसचन्द्र जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम, निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न सामाजिक संस्थाएं एवं नागरिकगणों द्वारा स्वच्छता श्रमदान करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। रामघाट पर महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा सफाई कार्य करते हुए उपस्थितों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
स्वच्छता पखवाडा – स्वच्छता ही सेवा 2023 अभियान अंतर्गत शहरी एवं आवासन कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिनांक 01 अक्तूबर को प्रातः 10ः00 बजे से सम्पूर्ण देश में नागरिकों के नेतृत्व में एक व्यापक स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया इसी क्रम में उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा शहर के 09 स्थानों जिनमें त्रिवेणी घाट शनि मंदिर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, कालभैरव मंदिर पर सांसद श्री अनिल फिरोजिया, महाकाल मंदिर से हरसिद्धि मंदिर पर विधायक उज्जैन उत्तर श्री पारसचन्द्र जैन, रामघाट पर महापौर श्री मुकेश टटवाल, कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम, निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह, सिद्ववट पर निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, पुरूषोत्तम सागर पर भाजपा अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, मंगलनाथ मंदिर पर जन अभियान परिषद उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय, विष्णु सागर पर उज्जैन विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री श्याम बंसल, संादीपनी आश्रम पर कल्याण संघ अध्यक्ष श्री रमेशचन्द्र शर्मा के मुख्य आतिथ्य में एवं एमआईसी सदस्यों, पार्षदगणों, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, संगठनों, नागरिकगणों, निगम अधिकारियों, कर्मचारियों, आईईसी टीम के सदस्यों द्वारा स्वच्छता श्रमदान करते हुए सफाई अभियान चलाया गया एवं मुख्य अतिथियों द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
इस दौरान पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र भारती, पुर्व निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत, एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री प्रकाश शर्मा, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री कैलाश प्रजापत, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाह, श्री सुशील श्रीवास, श्री सुरेन्द्र मेहर, श्री पुरूषोत्तम मालवीय, श्री संग्राम सिंह भाटीया, पार्षद श्री हेमंत गेहलोत, श्री पंकज चौधरी, दिलिप सिंह परमार, श्री गजेन्द्र हिरवे, श्रीमती बबिता घनश्याम गौड, श्रीमती राखी कडेल, श्रीमती आभा कुशवाह, स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसेडर श्री जीतेन्द्र रायकवार, सुश्री सेव्या नागर, अपर आयुक्त श्री आशिष पाठक, श्री आदित्य नागर, श्री आर.एस. मण्डलोई, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, अधिक्षण यंत्री श्री आर.आर. जालोरिया, श्री एन.के. भास्कर, सहायक आयुक्त श्रीमती पुजा गोयल, श्रीमती कीर्ति चौहन, सर्वश्री गोपाल अग्रवाल, गौरव सेगंर, गोपाल बलवानी, घनश्याम गौड़ सहित विभिन्न संस्थाओं, संगठनों के पदाधिकारी, सदस्य गण, आईईसी टीम के सदस्य, निगम अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।