कुशाभाऊ ठाकरे कॉम्प्लेक्स की दुकानों के आवंटन पत्रों का वितरण किया

उज्जैन: नगर पालिक निगम द्वारा वार्ड क्रमांक 44 फ्रीगंज स्थित गुरूनानक मार्केट के सामने कुशाभाऊ ठाकरे कॉम्पलेक्स का निर्माण करवाया गया है जिसकी दुकानों के आवंटन पत्रों का वितरण समारोह पूर्वक दुकानदारों को मंगलवार को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य, महापौर श्री मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में तथा निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती नीलम राजा कालरा, झोन अध्यक्ष श्री सुरेंद्र मेहर की विशेष उपस्थिति में किया गया।
नगर निगम द्वारा गुरूनानक मार्केट के सामने 3.68 करोड़ की लागत से ग्रीन बिल्डिंग कांसेप्ट पर आधारित जी प्लस 3 कॉम्पलेक्स का निर्माण करवाया गया है। जिसमें 38 दुकानें तथा टॉप फ्लोर पर हॉल निर्मित किया गया है। पार्किंग हेतु बेसमेंट तथा ओपन पार्किंग के साथ ही लिफ्ट की सुविधा है।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा, श्री अनिल गुप्ता, श्री जितेंद्र कुवाल, श्री रजत मेहता, झोन अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम मालवीय, फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष श्री ओम जैन, मंडल अध्यक्ष श्री पर्वत सिंह जाट, वरिष्ठ नेता श्री रूप पमनानी सहीत दुकान व्यवसाई एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।