थाना बड़नगर पुलिस ने 08 आरोपियों को रूनिजा रोड पर खेत में जुआ खेलते हुए पकड़ा

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा क्षेत्र में अवैध जुआ एवम् सट्टा करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम में थाना प्रभारी बड़नगर एवम् उनकी टीम द्वारा 08 आरोपियों को अवैध रूप से जुआ खेलते हुए पकड़ा गया।
दिनांक 02/09/23 को बड़नगर पुलिस ने मुखबिर सूचना पर जगनस माली के खेत रूनीजा रोड पर 08 लोगो को जुआ खेलते हुए पकड़ा जिनसे मौके पर 17,130 रू एवम् ताश के पत्ते जप्त किए गए एवम् आरोपियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी श्री हेमंत कटारे, उनि राहुल चौहान, प्र आर हेमराज खरे, आर.अजय चौहान,आर.रूपेश पर्ले,आर महेश टेकाम,आर गिरधारी की मुख्य भूमिका रही।