महाकाल लोक के द्वितीय चरण के कार्य के लोकार्पण हेतु साधु संतों को आमंत्रित किया गया

उज्जैन, महाकाल लोक अंतर्गत द्वितीय चरण के कार्यों का लोकार्पण 5 अक्टूबर को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा साधु संतों की उपस्थिती में किया जाएगा। जिसके क्रम में मंगलवार को विधायक श्री पारसचन्द्र जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वराा वाल्मिकी धाम स्थित बाल योगी संत श्री उमेश नाथ जी महाराज, दत्त अखाड़ा के पीर सुंदर दास जी महाराज, राधे राधे आश्रम के श्री राधे राधे बाबा को उनके आश्रम पहंुच कर आमंत्रित किय गया।