आर्मी अग्नि वीर में चयनित छात्रों का किया गया सम्मान

उज्जैन, मध्य प्रदेश के नंबर एक इंस्टीट्यूट चौहान एनडीए इंस्टीट्यूट उज्जैन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भोपाल ARO सेंटर से चयनित छात्रों का सम्मान किया गया, इस अवसर पर संचालक श्री गजेंद्र सिंह चौहान ने बताया की इंस्टीट्यूट से 13 छात्रों ने आर्मी अग्निवीर की आर्मी टेक्निकल, आर्मी नर्सिंग असिस्टेंस, आर्मी GD , आर्मी क्लर्क (PARA SF), सेना पुलिस आदि कोरों में सफलता अर्जित कर इंस्टिट्यूट का नाम रोशन किया है, संचालक श्री गजेंद्र सिंह चौहान ने चयनित छात्रों के माता-पिता और उनके गुरुओं को बधाइयां देते हुए बच्चों को स्मृति चिन्ह भेंट कर पुष्प हार से सम्मानित किया और बताया की आर्मी की मऊ सेंटर से इंस्टिट्यूट के 100 से अधिक छात्रों ने परीक्षा पास की है जो आगामी फिजिकल की तैयारी कर रहे हैं और पुलिस की परीक्षा में भी छात्रों ने अच्छा परफॉर्म किया है और वह भी आगे मध्य प्रदेश पुलिस की फिजिकल की तैयारी कर रहे हैं सभी तैयारी करने वाले छात्रों को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए संचालक महोदय ने आने वाली वैकेंसियों के लिए योग्य एवं इच्छुक विद्यार्थियों का आह्वान किया है कि इंस्टिट्यूट का मार्गदर्शन प्राप्त करके सफलता अर्जित करें
कार्यक्रम का संचालन और आभार संचालक श्री जय सिंह चौहान ने माना और इस अवसर पर इंस्टिट्यूट के फिजिकल कोच श्री संदीप लोबानिया, श्री राहुल प्रजापति व श्री जितेंद्र प्रजापति उपस्थित रहे!
चयनित छात्रों के नाम इस प्रकार है देवराज सेन ,सत्यम परमार,रितेश पटेल, विकास राजपूत, समर प्रताप सिंह ,अजय सिंह ,हरिओम मेवाड़ा, धर्मेंद्र चौधरी ,नीरज सिंह ,सचिन सिंह, अरविंद जाट ,सत्यम परमार, महेश राजपूत प्रवीण