उज्जैन: चक्रतीर्थ पर दाह संस्कार हेतु आने वाले नागरिकों की सुविधा की दृष्टि से एवं धुप एवं बारिश से बचाव हेतु 27 लाख रूपये की लागत से शेड निर्माण एवं अन्य आवश्यक मरम्मत के कार्य उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा किए जाएंगे साथ ही 07 लाख रूपये की लागत से ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। उक्त कार्य का भूमि पूजन उज्जैन उत्तर विधायक श्री पारसचन्द्र जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, डॉ. योगेश्वरी राठौर, पार्षद श्री पंकज चौधरी, श्री इमरान खान उपस्थित रहे।