एसडीईआरफ जवान ने गोता लगाकर बचाई बालक की जान

उज्जैन । बुधवार 4 अक्टूबर को शिप्रा नदी में समर पिता स्व.महेंद्र सिंह निवासी दाहोद गुजरात उम्र 12 वर्ष रविदास घाट पर फिसलन के कारण गहराई में चला गया और डूबने लगा, पूर्व से तैनात मुस्तैद एसडीआरएफ जवान अजय जैन ने गोता लगाकर बालक को जीवित सुरक्षित बाहर निकाला और उसके परिजनों के सुपुर्द किया।