उच्च शिक्षा मंत्री और सांसद ने किया नवीन पुस्तकालय भवन का लोकार्पण

उज्जैन । प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव और सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने बुधवार को दशहरा मैदान के समीप विधायक निधि से 126 लाख रुपये की लागत से निर्मित पुस्तकालय भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर यूडीए अध्यक्ष श्री श्याम बंसल, सभापति नगर निगम श्रीमती कलावती यादव, श्री रूप पमनानी, पार्षद श्रीमती नीलम राजा कालरा, श्रीमती नविता विकास मालवीय, श्री जितेन्द्र कृपलानी, श्री नितीन जोशी, श्री अमित श्रीवास्तव, श्री शैलेन्द्र कालू यादव एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

मंत्री डॉ.यादव ने इस अवसर पर कहा कि आज दशहरा मैदान के समीप नवनिर्मित लायब्रेरी भवन का लोकार्पण हुआ है। पास ही में राजाभाऊ महाकाल स्टेडियम भी बनाया गया है। इस क्षेत्र में काफी समय से एक पुस्तकालय की आवश्यकता थी। इस भवन में ग्राउण्ड फ्लोर पर पुस्तकालय संचालित किया जायेगा। साथ ही यहां समय-समय पर बुजुर्ग आयेंगे तथा आनन्द भवन भी संचालित किया जायेगा। यहां के ऊपर के कक्ष में योग की क्लासेस आयोजित की जायेंगी। साथ ही व्यावसायिक परीक्षाओं की कोचिंग भी यहां संचालित की जायेगी। इस भवन का बहुउद्देशीय उपयोग होगा। साथ ही यहां मानसिक अभ्यास, ज्ञान-विज्ञान की परिचर्चा, सेमीनार इत्यादि भी आयोजित किये जायेंगे। मंत्री डॉ.यादव ने अपनी ओर से सभी को नवीन भवन की शुभकामनाएं दी।

सांसद श्री फिरोजिया ने कहा कि बहुत समय पहले फ्रीगंज में एक पुस्तकालय हुआ करता था। जब हम बच्चे थे तब वहां कहानियों की पुस्तकें पढ़ने के लिये जाया करते थे। आज इस नवीन पुस्तकालय के लोकार्पण के दौरान बचपन की सभी स्मृतियां पुन: जागृत हो गई है। यह बड़े हर्ष का विषय है कि पढ़ाई के साथ-साथ यहां योगाभ्यास भी हो सकेगा। यहां बच्चों को पढ़ने के लिये उत्तम वातावरण मिलेगा। सांसद ने अपनी ओर से सभी को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन श्रीमती नीलम राजा कालरा ने किया।