उज्जैन: महाकाल लोक के द्वितीय चरण के कार्यो का लोकार्पण आज 05 अक्टूबर गुरूवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कर कमलो से किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण बुधवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, अपर आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी सीईओं श्री आशीष पाठक सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा करते हुए यहां की जा रही व्यवस्थाओं को देखा।
महापौर द्वारा निर्देशित किया गया कि कार्यक्रम स्थल पर की जाने वाली सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पूर्व सुनिश्चित की जाएं साथ ही सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए।
लोकार्पण कार्यक्रम
महाकाल लोक द्वितीय चरण अन्तर्गत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नीलकंइ वन पर नीलकंठ परिसर, शक्ति पथ, महाकाल मंदिर अन्नक्षेत्र, महाकाल तपोवन, महाराजवाडा दी हेरिटेज, पुष्करणी अनुभूति वन, चिंतन वन, श्री महाकालेश्वर मंदिर शिखर दर्शन, आपातकालीन प्रवेश एवं निर्गम, अमरनाथ गुफा आतंरिक परिसर विकास कार्य का लोकार्पण किया जाएगा साथ ही उज्जैन यूनिटी मॉल का शिलान्यास व्यर्चूअली किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती कलाकारों द्वारा दी जाएगी।
इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, प्रदेश महामंत्री श्री विशाल राजौरीया, श्री संजय अग्रवाल, श्री सत्यनारायण खोईवाल, श्री बुद्धिविलास उपाध्याय सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।