लाड़ली बहनों को सिंगल क्लिक के माध्यम से गैस सिलेण्डर की अनुदान राशि का अंतरण आज किया जायेगा

उज्जैन । जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती नुज़हत बकाई द्वारा जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं एवं गैर-पीएमयूव्हाय श्रेणी में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत ऐसी पंजीकृत महिलाएं जिनके स्वयं के नाम से घरेलु गैस कनेक्शन है, उन्हें 450 रुपये में गैस सिलेण्डर रिफिल राज्य की अनुदान राशि का अंतरण सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा शुक्रवार 6 अक्टूबर को प्रात: 10.30 बजे किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम के साथ-साथ वेबकास्ट सर्विस के माध्यम से समस्त गैस एजेन्सियों पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जायेगा। जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में नगर पालिक निगम के सभाकक्ष में भी स्थानीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।