उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक श्री महाकाल महालोक कंट्रोल रूम में श्री कुमार पुरूषोत्तम कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की अध्यक्षता में दोपहर 12 बजे आयोजित की गयी।
मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर श्री सन्दीप कुमार सोनी ने बताया कि, बैठक विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में स्थित ओपन केबल को भूमिगत करने करने का निर्णय लिया गया | यह कार्य उज्जैन विकास प्राधिकरण के माध्यम से किया जायेगा | श्री महाकालेश्वर परिक्षेत्र के अन्तर्गत नव-निर्मित महाराजवाड़ा वाले स्थल को श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में सम्मिलित किये जाने पर सहमति व्यक्त की गई | इम्पीरियल होटल के सम्मुख बनने वाले श्री महाकालेश्वर मंदिर भक्त निवास परिसर में एक प्रशासनिक भवन का निर्माण किया जाएगा |
श्री सोनी ने बताया कि, श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति द्वारा प्रसाद के साथ-साथ श्री महाकालेश्वर भगवान की भस्म, बिल्वपत्र, रक्षासूत्र आदि का पैकेट तैयार किया जाकर डाक विभाग के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया |
श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिवर्ष श्राध्द पक्ष में ”उमासांझी” महोत्सव मनाया जाता है व उमाजी की परंपरागत सवारी भी निकाली जाती है | श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति, उज्जैन के तत्वावधान में आयोजित होने वाले उमा-सांझी महोत्सव 2023 में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 10 अक्टूबर सोमवार से 14 अक्टूबर 2023 शनिवार तक (अश्विन कृष्ण एकादशी से अमावस्या) को आयोजित किया जा रहा है | 16 अक्टूबर 2023 को सायं 04 बजे श्री उमा माता जी की सवारी निकली जायेगी | महोत्सव के दौरान मंदिर परिसर में विभिन्न प्रतियोगिताए, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुजारी-पुरोहितों द्वारा संझा की रंगोली व झाकियाँ सजायीं आदि जायेगी |
बैठक में श्री सचिन शर्मा, पुलिस अधीक्षक, श्री विनीत गिरी जी, महंत महानिर्वाणी अखाडा, पुजारी प्रदीप गुरु, श्री राजेन्द्र शर्मा (गुरू), श्री राम शर्मा अशासकीय सदस्य श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति, श्री रोशन कुमार सिंह, आयुक्त नगर पालिक निगम, श्री अनुकूल जैन, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, आशीष पाठक, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री संदीप सोनी प्रशासक श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति, डॉ. सीमा शर्मा प्राचार्य शासकीय संस्कृत महाविद्यालय, श्री मूलचंद जूनवाल, श्री प्रतीक द्विवेदी सहायक प्रशासक आर.के.तिवारी सहायक प्रशासनिक अधिकारी एवं मंदिर के प्रभारी अधिकारी/प्रभारी उपस्थित थे।