उज्जैन। खेत के रास्ते को लेकर हुए विवाद में हुईं पारिवारिक मारपीट के मामले में पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए आरोपियों पर सख्त धाराएं लगाने की मांग की। प्रेस क्लब पर आयोजित पत्रकार वार्ता में पीड़ित शाहरुख शाह , राजा शाह ने तराना पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ धारा 307 लगाने की मांग करते हुए बताया कि उनका पारिवारिक विवाद दूसरे पक्ष से चल रहा है व 5 अक्टूबर को आरोपियों ने उनके पांच लोगों पर हमला किया था, जिसमें से एक हुसैन शाह गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल इंदौर में भर्ती है और सद्दाम शाह उज्जैन में भर्ती है । पीड़ित पक्ष का कहना है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ धाराए बढ़ाकर उन्हें न्याय दें।