स्टंट बाज मोटरसाइकिल एवं ई-रिक्शा चालकों को उज्जैन पुलिस की चेतावनी

उज्जैन, आए दिन देखने में आ रहा है कि नव युवकों द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर *दो पहिया वाहन एवं ई रिक्शा से स्टंट* करके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डालते हैं। पिछले दो दिनों में ऐसे ही दो ई रिक्शा चालकों के स्टंट का वीडियो के आधार पर यातायात पुलिस उज्जैन ने ई रिक्शा चालक एवं मालिक के विरुद्ध कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा ऐसे स्टंट करने वालों को कड़ी चेतावनी दी गई है कि स्टंट करते पाए जाने पर उनके विरुद्ध *कठोर न्यायालयीन कार्रवाई* की जाएगी तथा ऐसे *वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस भी निरस्त* करवाए जाएंगे। इस प्रकार से स्टंट करने मैं वाहन चालक अपने साथ सड़क पर चलने वाले दूसरे वाहन चालकों की जान को भी खतरे में डालते हैं जिससे यातायात पुलिस द्वारा **व्हाट्सएप नंबर 7049118778* जारी किया गया है जिससे कोई भी नागरिक ऐसे स्टंट करते हुए पाए जाने पर वीडियो यातायात पुलिस को भेज सकते हैं जिससे पुलिस द्वारा तत्काल ऐसे स्टंट बाजो के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जावेगी।