मतदान जागरूकता अभियान अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

करेली..मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद , जिला नरसिंहपुर से जिला समन्वयक श्री जयनारायण जी शर्मा एवम ब्लॉक समन्वयक श्रीमती माधवी जी पाठक के दिशानिर्देश से नवांकुर सखिमिलन महिलसंघ द्वारा मतदान जागरूकता अभियान के तहत मतदान के प्रति लोगो को जागरूक करने एवम जिले में अव्वल बनाने के लिए स्थानीय मण्डलोई भवन में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमे प्रतिभागियों द्वारा बहोत सुंदर मतदान थीम पर आधारित रंगोली बना कर मतदान जागरूकता के स्लोगन लिखे गए। ब्लॉक समन्वयक श्रीमती माधवी जी पाठक ने कहा कि सभी युवा अपने मतदान के प्रति जागरूक होकर अपने मतदान का उपयोग जरूर करे एवम दुसरो को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करे।
सभी रंगोली प्रतिभागियों को प्रथम , द्वितीय एवम तृतीय पुरुस्कार के साथ अन्य सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया।
इस कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक श्रीमती माधवी जी पाठक , नवांकुर सखिमिलन महिलसंघ से श्रीमती मीना मण्डलोई , श्रीमती अंजू रघुवंशी , श्रीमती अमीषा छेड़ा के साथ नगर की बेटियां एवम मातृशक्ति की उपस्थिति रही।