प्रान्त स्तरीय समूह गान प्रतियोगिता मंदसौर में सम्पन्न

उज्जैन, भारत विकास परिषद् पूरे भारत भर में 1500 के लगभग शाखाओं के माध्यम से विभिन्न सामाजिक चेतना के कार्यों में अग्रणी संस्था है ।
परिषद् द्वारा संस्कार प्रकल्प के अन्तर्गत विद्यालयीन छात्रों दो तीन प्रमुख प्रकल्प भारत को जानो ज्ञान वर्धक प्रतियोगिता , राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता एवं गुरुवंदन छात्र अभिनंदन कराए जाते है ।
प्रांतीय संस्कार प्रमुख श्रीमती पूजा देवेन्द्र जी चित्तौड़ा के अनुसार इस वर्ष मध्य भारत प्रश्चिम प्रान्त ने अपनी मालवा क्षेत्र में फैली विभिन्न 20 शाखाओं के माध्यम से इस वर्ष 14000 छात्रों के मध्य ज्ञान वर्धक प्रश्न मंच भारत को जानों, लगभग 5000 छात्रों के मध्य राष्ट्र वादी विचारों से ओत प्रोत राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता एवं गुरुकुल परंपरा से भरी गुरुवन्दन छात्र अभिनंदन प्रतियोगिता विधिवत सम्पूर्ण करवाई गई । प्रान्त स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता संयोजक पराग काबरा के नेतृत्व में सांदीपनि शाखा उज्जैन द्वारा एवं समूह गान प्रतियोगिता मुकेश जी दानगड़ के नेतृत्व में सफलता पूर्वक संपन्न हुई । प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप जी चोपड़ा ने बताया की प्रतियोगिता में राष्ट्रीय पदाधिकारी श्रीमती रेखा पोरवाल , रीजनल पदाधिकारी श्री प्रदीप जी अग्रवाल , श्री सुरेन्द्र जी प्रधान , श्री सुनील जी सिंहल और प्रान्त संरक्षक श्री ईश्वर जी पटेल का मार्ग दर्शन प्रांत हुआ । प्रांतीय महासचिव घनश्याम पोरवाल के अनुसार विगत दो माह से चल रही तैयारिया में , श्री सुनील लवंगिकर श्रीमती नीलू टकसाली , श्री ओम प्रकाश गुप्ता , श्री अनिल अग्रवाल , श्री विनोद काला आदि का विशेष सहयोग रहा ।