उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा के निर्देशन में थाना नागदा पुलिस टीम ने 03 आरोपियों को ज्वालनशील पदार्थों से भरे 02 ट्रक को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
थाना नागदा पुलिस टीम को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की बायपास रोड़ पर पुलिया के पास तीन लोग ज्वलनशील पदार्थ एक टैंकर से दूसरे में स्थानांतरित कर रहे है।
टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया जहां पाया की 03 लोग बिना किसी सुरक्षा संबंधी उपकरण के पाइप के माध्यम से किसी ज्वलनशील पदार्थ को एक टेंकर क्रमांक GJ 17 UU 7407 से दूसरे टेंकर क्रमांक MP 09 HH 9299 में लापरवाही पूर्वक स्थानांतरित कर रहे है। उक्त आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 615/23 धारा 285,336,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी नलिन बुधौलिया, उनि हेमंत जादौन, उनि सावन मुवेल, आर 1294 धीरज, की मुख्य भूमिका रही।