उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरषोत्तम ने विधानसभा निर्वाचन-2023 हेतु राजनैतिक दलों/अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव प्रचार हेतु उपयोग की जाने वाली सामग्रियों/वस्तुओं की बाजार दर का आंकलन कर दरों के निर्धारण हेतु गठित की गई समिति से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर विगत 29 सितम्बर और 6 अक्टूबर को आयोजित स्टेडिंग कमेटी की बैठक के दौरान विचारोपरांत उपस्थित राजनैतिक दलों की सर्व-सहमति से विभिन्न सामग्रियों की बाजार दर निर्धारित की गई है।
इसके अनुसार विधानसभा निर्वाचन में ग्राफिक्स/प्रिंटिंग/विज्ञापन हेतु प्रयुक्त विभिन्न सामग्रियों की बाजार दर निर्धारित की गई है। इसमें फ्लेक्स, बैनर 8 रुपये, कटाऊट प्लास्टिक 15 रुपये, होर्डिंग्स विथ फ्रेम 12 रुपये, डिजिटल बोर्ड 1100 रुपये प्रति वर्गफीट, कपड़ा बैनर सामान्य कपड़ा 25 रुपये प्रति मीटर, कपड़े का झंडा सामान्य कपड़ा 16 गुणा 24 इंच 5 रुपये, 17 गुणा 27 इंच 6.50 रुपये, 20 गुणा 30 इंच 7 रुपये, 24 गुणा 36 इंच 11 रुपये, 30 गुणा 45 इंच 18 रुपये, 40 गुणा 60 इंच 48 रुपये प्रति नग, कपड़े का झंडा रेशमी कपड़ा 20 गुणा 30 इंच 17 रुपये, 30 गुणा 45 इंच 37 रुपये, 40 गुणा 60 इंच 62 रुपये और 60 गुणा 90 इंच 173 रुपये प्रति नग रहेगा।
इसी प्रकार पोस्टर्स 18 गुणा 23 इंच 6 रुपये, 11 गुणा 17 इंच 5 रुपये, पेम्पलेट्स ए4 साईज मल्टी कलर 4 रुपये, सिंगल कलर एक रुपया प्रति नग दर निर्धारित की गई है। कटाऊट फूल वूडन हाथ ऊपर एक व्यक्ति 6 फीट 1400 रुपये, हाथ नीचे 1100 रुपये निर्धारित की गई है।
इसी प्रकार सफेद टोपी सामान्य कपड़ा 5 रुपये, मफलर 7 रुपये, बिल्ला बैजेस फोटो सहित छोटा 3 रुपये, मीडियम 6 रुपये, बड़ा 8 रुपये, शर्ट पर लगाने के पेन 5 रुपये प्रति नग दर निर्धारित की गई है।
स्टीकर छोटे 500 रुपये, बड़े 700 रुपये प्रति 500 नग, बलून गुब्बारे 120 रुपये प्रति पैकेट (एक पैकेट में 40 नग), एयर बलून 100 रुपये किराया प्रतिदिन, छत्री राजनैतिक पार्टी के कलर में 120 रुपये प्रति नग और मुखौटा सामान्य प्लास्टिक का 6 रुपये और पेपर का 4 रुपये प्रति नग दर निर्धारित की गई है।