उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा आगामी चुनाव को देखते हुए पशु परिवाहन, अवैध शराब परिवहन करने वाले अपराधियो की धरपकड़ का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में चौकी प्रभारी पानबिहार व टीम ने एक बोलेरो पिकअप गाडी जिसमें गौ-वंश भरे थे पकडने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 11.10.2023 को चौकी पानबिहार पुलिस व्दारा मुखबिर सूचना पर हटेसिहं बंजारा के घर के पास से बोलेरो पिकअप क्र MP-14-GC-1020 वाहन में कुल 8 नग गौ-वंश क्रूरता पुर्वक भरे पाए गए। गौ-वंश को सुरक्षित श्री कृष्ण गौशाला पानबिहार में सुरक्षित कर पशु चिकित्सक से मेडीकल करवाया गया। थाना घट्टिया पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 404/2023 धारा- 11 (घ) पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधि. 1960 व 4,6,9 म.प्र गौ वंश वध प्रतिषेध अधि. 2004 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी की तलाश जारी है।
▪️बरामद सामग्री–
01. बोलेरो पिकअप क्र MP-14 GC 1020 किमती लगभग 7,00,000/- रुपए ।
02. गौ-वंश 08 नग किमती लगभग 1,00,000/- रुपए ।
▪️उक्त सराहनीय कार्य में चौकी प्रभारी पानबिहार उनि जंयत डामोर, प्र. आर 1751 रविन्द्र मण्डलोई, आर. 1619 शैलेन्द्र, 1806 प्रदीप, सैनीक 113 विक्रम चौकी पानबिहार पुलिस टीम की मुख्य भूमिका रही|