मतदाता जागरूकता अभियान हेतु बैठक संपन्न

उज्जैन,जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मृणाल मीणा व्दारा स्वीप पार्टनर विभागों की बैठक ली जाकर दिनांक 12 से 31 अक्टूबर 2023 तक मतदाता जागरूकता अभियान की गतिविधियों के कैलेण्डर के सम्बन्ध में अवगत कराया | उक्त बैठक में शासकीय / अशासकीय महाविद्यालयों के स्वीप नोडल प्रभारी, अनुविभागीय अधिकारी वन विभाग, खेल युवक कल्याण विभाग , परियोजना अधिकारी म.बा.वि., शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे |
श्री मीणा व्दारा विशेषकर दिनांक 14 अक्टूबर 2023 को साइकिल रैली, दिनांक 19 अक्टूबर 2023 को रन फॉर वोट एवं दिनांक 26 अक्टूबर को मानव श्रंखला के सम्बन्ध में अधिकाधिक लोगों की सहभागिता बढ़ाने पर जोर दिया | श्री मीणा व्दारा साइकिल रैली में विद्यालय एवं महाविद्यालय के अधिक से अधिक विद्यार्थियों को सम्मिलित होने हेतु लक्ष्य दिया | खेल युवक कल्याण अधिकारी व्दारा स्वीप गतिविधि अंतर्गत बॉडी विल्डिंग एवं बाइक रैली की प्रतियोगिता का सुझाव दिया गया | संदीपनी विधि महाविद्यालय के प्रभारी ने विद्यार्थियों व्दारा सोशल मीडिया पर मतदाता जागरूकता अभियान के सम्बन्ध में रील बनाने की प्रतियोगिता के आयोजन का सुझाव दिया गया ताकि अधिकाधिक इन्स्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक एवं यूट्यूब पर इसका प्रचार-प्रसार किया जा सके |
इस अवसर पर सहायक स्वीप नोडल अधिकारी श्री एस.ए. सिद्दीकी एवं जिला पंचायत की परियोजना अधिकारी श्रीमती कविता उपाध्याय ने भी स्वीप पार्टनर विभाग के अधिकारियों को स्वीप की कार्ययोजना बतायी |