उज्जैन: बकाया सम्पत्तिकर की वसूली को दृष्तिगत रखते हुए नगर निगम द्वारा संचालित सम्पत्तिकर एवं जलकर वूसली की विशेष मुहिम ‘‘कर शक्ति अभियान’’ में 15 दिवस की वृद्धि की गई है।
अपर आयुक्त एवं अभियान के नोडल अधिकारी श्री आदित्य नागर द्वारा बताया गया कि ‘‘कर शक्ति अभियान के प्रथमतः 15 दिवस तक संचालित किया जाकर नगर निगम के विभिन्न विभागों में पदस्थ/कार्यरत, अधिकारी, कर्मचारियों को उनके निवासरत, कार्यरत स्थल वार्ड में ही सम्बंधित झोन कार्यालय के प्रभारी सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी के निर्देशन में बकायादारों के बिल, डिमाण्ड वितरण कर सम्पत्तिकर जमा करने के लिये बकायादारों से बार-बार सम्पर्क किया गया एवं बकायादारों द्वारा झोन कार्यालयों में पहुंच कर अपना बकाया सम्पत्तिकर जमा करवाया गया।
कर शक्ति अभियान अन्तर्गत तैनात अधिकारी, कर्मचारी प्रतिदिन सम्पत्तिकर बकायादारों से कर वसूली का कार्य कर रहे हैं। इसी को दृष्टिगत रखते हुए अभियान में 15 दिवस की वृद्धि की गई है।
समस्त भवन एवं भूमि स्वामियों से अपील है कि वह अपना संपत्ति कर एवं जलकर जमा कराएं तथा किसी भी प्रकार की अप्रिय कार्यवाही से बचें।