उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा शहर में अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु स्थाई फरार वारंटियो की धड़पकड़ कर माननीय न्यायलय के समक्ष पेश करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में थाना महिदपुर पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय के अपराध क्रमांक 924/2015 धारा 294,506,34, अपराध क्रमांक 83/20 में आरोपी कई वर्ष से फरार चल रहे स्थाई वारंटी प्रथम निवासी ग्राम टिपुखेड़ा, द्वितीय निवासी कसाई बाखल महिदपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।