उज्जैन। कारगिल के ऑपरेशन विजय, श्रीलंका के ऑपरेशन पवन और ऑपरेशन पराक्रम में भाग लेकर देश सेवा करने वाले, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की उज्जैन इकाई के अध्यक्ष, थल सेना के सेवानिवृत्त सूबेदार कमल किशोर सोनी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर उज्जैन में शीघ्र सैनिक स्कूल की स्थापना की मांग की है।
श्री सोनी ने पत्र में लिखा है कि रक्षा मंत्रालय देश में सौ नए सैनिक स्कूल खोलने जा रहा है और उज्जैन क्षेत्र में लगभग तीन हज़ार पूर्व सैनिक निवास करते हैं साथ ही जिले के एक गाँव कदवाली से तो अधिकांश युवा मिलिट्री में हैं। इस दृष्टि से भी उज्जैन सैनिक स्कूल के लिए डिजर्व करता है। उल्लेखनीय है कि उज्जैन सांसद अनिल फ़िरोजिया भी इस सम्बन्ध में कई बार रक्षा मंत्री से मिल चुके हैं। जानकारी लेखक सन्तोष सुपेकर ने दी।