पुलिस डॉग डोली का 7 वर्ष 3 माह की उम्र में हृदय रोग से हुआ देहांत

उज्जैन, दिनांक 17 अक्टूबर 2023 को पुलिस डॉग डोली का 7 वर्ष 3 माह की उम्र में हृदय रोग से देहांत हो गया । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उज्जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उज्जैन एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुलिस डॉग को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा पुलिस लाईन में पुलिस डॉग को सलामी दी गई व मौन रखा गया । पुलिस डॉग डोली पिछले दो महीने से हृदय रोग से ग्रसित थी जिसका पहले उज्जैन तथा बाद में इंदौर इलाज चला । आज दिनांक 17 अक्टूबर को डोली की मृत्यु के पश्चात पोस्टमार्टम करा कर पुलिस लाइन परिसर में दफनाया गया जिसके कारण समस्त पुलिस स्टाफ शोकाकुल है ।
गौरतलब है कि पुलिस डॉग डोली का जन्म जुलाई 2016 में हुआ जो के पुलिस विभाग में दिसंबर 2016 में आ गई हैदराबाद में ट्रेनिंग के पश्चात 2018 में उज्जैन जिला पुलिस बल को ज्वाइन किया । पुलिस विभाग में डोली ने ट्रैकर के रूप में कार्य करके अनेक चोरियां मर्डर एवं अन्य अपराधों को ट्रैक किया।