आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर पार्षद और पार्षद पति के विरूद्ध एफआईआर दर्ज

उज्जैन । सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो के आधार पर एफएसटी दल द्वारा जांच कराई गई। जांच उपरांत वार्ड-53 की पार्षद श्रीमती निर्मला परमार और पार्षद पति श्री करण परमार के द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किये जाने पर आरपी एक्ट-1951 की सुसंगत धारा तथा भादवि की धारा-171 के उपखण्डों एवं धारा-188 भादवि के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज की गई है।