उज्जैन, उज्जैन शहर की विभिन्न सड़कों पर कुछ बुलेट चालकों द्वारा साइलेंसर से फटाका फोड़कर ध्वनि प्रदूषण करने की शिकायतें आम जनता से प्राप्त हो रही है। इस पर कड़ाई से नियंत्रण करने के लिये पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरूप्रसाद पारासर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयंत सिंह राठौर के मार्ग दर्शन में थाना पुलिस एवं यातायात पुलिस की संयुक्त चेकिंग दिनांक 18.10.2023 की रात्रि में 11.00 बजे से 12.30 बजे तक शहर के प्रमुख आठ चौराहों पर लगाई गई। इस कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के साथ हर चौराहे पर पुलिस टीम चेकिंग के लिये लगाई गई। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में दो बुलेट साइलेंसर से ध्वनि प्रदूषण करते पायी गई, जिसकी न्यायालय चालान की कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा अपील की गई है कि बुलेट चालक अपनी बुलेट से ऐसे माडीफाइड साइलेंसर शीघ्र निकलवा देवें। पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग की जावेगी तथा ऐसे बुलेट चालकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जावेगी ।