भाजपा लड़वाने में नहीं जोड़ने में विश्वास रखती है – डॉ मोहन यादव

उज्जैन . यह विधानसभा चुनाव एक अलग प्रकार का चुनाव है यहां हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं है हमारी लड़ाई सीधे कांग्रेस दल की विकास विरोधी नीति से है जिन्होंने हमेशा शहर के विकास को अवरुद्ध किया है कपड़ा मिल सहित सभी उद्योग इन्हीं के कार्यकाल में बंद हुए हैं और उज्जैन पिछड़ा शहर बन गया था लेकिन भाजपा की प्रदेश सरकार ने यहां लगातार विकास किया और आज उज्जैन विकसित शहरों की श्रेणी में खड़ा हुआ है ।

यह बात वार्ड क्रमांक 46 में शक्ति सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी डॉ मोहन यादव ने कही आपने कहा कांग्रेस हमेशा लोगों को आपस में लड़ा कर तमाशा देखने का काम करती है भाजपा लड़ने में नहीं मिलने में विश्वास करती है क्योंकि यह भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत संस्कारों को लेकर चलने वाली पार्टी है । कांग्रेस की सरकार ने उज्जैन में उद्योगों का नाश कर दिया मिलो और फैक्ट्री में ताले लगवा दिए भाजपा ने पिछले 10 वर्षों में नए कारखाने खुलवाए और हजारों युवाओं महिलाओं को रोजगार दिलाने का काम किया विकास के क्रम को यदि आपको लगातार आगे बढ़ाना है तो एक बार फिर मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाना होगी । इस अवसर पर संबोधित करते हो सांसद अनिल फिरोजिया ने केंद्र और राज्य सरकार की योजना बताते हुए कहा आज प्रदेश और उज्जैन का विकास प्रदेश और केंद्र की डबल इंजन की भाजपा सरकार के कारण ही संभव हो पाया है । शाम को प्रत्याशी डॉ. मोहन यादव ने ग्राम रत्नाखेड़ी, हमीर खेडी, उमरिया, हांसामपुरा आदि ग्रामीण क्षेत्रों में जनता से सीधा संपर्क किया । इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीण के मंडल पदाधिकारी एवं मतदाताओं द्वारा डॉ. यादव का सम्मान किया गया । बुजुर्ग मतदाताओं ने जीत का आशीर्वाद दिया । शक्ति सम्मेलन के दौरान महापौर मुकेश टटवाल, नगर महामंत्री संजय अग्रवाल, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रमिला यादव, रवि सोलंकी, पार्षद कैलाश प्रजापत, मंडल अध्यक्ष राजकुमार बंसीवाल, जितेंद्र कृपलानी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं मतदाता उपस्थित थे । जानकारी सह मीडिया प्रभारी राकेश पंड्या ने दी ।