उज्जैन, प्रेस क्लब पर आयोजित पत्रकार वार्ता में आयोजकों ने जानकारी देते हुए बताया की,श्री रणछोडदासजीबापु चेरीटेबल होस्पिटल, राजकोट (गुजरात) के द्वारा निःशूल्क सबसे बड़ा मोतियाबिंद शिबिर-बदनावर-जिला धार और पुरे मध्यप्रदेश में हों रहा है,प.पू.श्री सद्गुरुदेव भगवान श्री रणछोडदासजीबापु के द्वारा 30,000 से अधिक निःशुल्क मोतियाबिंद ओपरेशन करने का महासकंल्प धार जिल्ले को मोतियाबिंद मुक्त करने का लक्ष्य लिया है! जिसकी जानकारी इस प्रकार हैं,
(दिनांक :- 19.10.2023 से दिनांक :- 19.03.2024 तक)
प.पू.श्री रणछोडदासजीबापुश्री के आर्शिवाद से मोतियाबिंद महाशिबिर दिनांक :- 19.10.2023 से दिनांक19.03.2024 तक महा आयोजन किया गया है.
> जिसमें सभी मरीज भगवान का आधुनिक फेकोमशीन से मुफतमें सोफट फोल्डेबल लेन्स लगाकर बिना टांके का ओपेरशन किया जायेगा.
> यह ओपरेशन अगर आप दुसरी कोइ अस्पताल या और कोई जगह करवायेगें तो 20,000/- हजार रूपिया खर्चा होता है, वो ओपरेशन हम बिलकुल मुफ्त में ऐक भी पैसा लीये बिना करेगें.
– सभी मरीज भगवान को भोजन, काला चश्मा, नास्ता, दवाइ, टीपा, चाय, और शुध्ध घी का हलवा और ऐक ऐक कम्बल, 2 (दो) कीलो चावल, साडी, आधा किलो मीठी बुंदी, 1 (ओक) कीलो गेहु का आटा और 100/- कीराया का नकद राशी दीया जायेगा.
तो सभी मरीज भगवान इस महा मोतियाबिंद शिबिर में अधिक से अधिक आये और इसका प्रचार करे ताकी और मरीज भी इस निःशूल्क मोतियाबिंद केम्प का लाभ ले सके और मुफ़्त में ही अपनी आंखो का इलाज करवायें और नइ द्रष्टि पाये, इस निःशूल्क मोतियाबिंद महाशिबिरमें ओपरेशन हो रहे है!
आवश्यक सुचना:- खास मरीज को अपना पहचान पत्र (आधार कार्ड) अवश्य साथ लाये.
मोतियाबिंद – शिबिर का समय
सुबह :- 9:00 से शाम के :- 5:00 तक
दिनांक :- 19.10.2023 से दिनांक : 19.03.2024 तक
पता: श्री रणछोडदासजी बापु चेरीटेबल होस्पिटल सरदार पटेल होस्पिटल, महु नीमच रोड, रेस्ट हाउस के सामने (पीटगारा), बदनावर – 454660, जिला धार (मध्यप्रदेश).
सम्पर्क : 8866122167, 8460928508, 9586308178 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है!