पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान नगदी व आभूषण जप्त

उज्जैन, अनुभाग महिदपुर मे चेकिंग के दौरान एफ एस टी-2 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट santushti pal एवं पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अंबेडकर चौराहे के पास एक व्यक्ति जिसका नाम लोकेश पिता कैलाश चंद्र शर्मा उम्र 37 साल निवासी सोगानी कॉलोनी महिदपुर के बैग की तलाशी ली गई जिसमें 790000 रुपय नगदी पाए गए इसके बारे में विस्तृत पूछताछ की गई तो उक्त व्यक्ति द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया एवं उक्त राशि को चुनाव में मतदाताओं को वितरण करने की शंका होने पर उक्त राशि 790000 जप्त किए गए एवं बाद चेकिंग टीम द्वारा चौक बाजार सर्राफा मेला रोड महिदपुर में चेकिंग की गई जिसमें एक व्यक्ति जिसका नाम जगदीश पिता गोपी चंद्र सोनी उम्र 48 साल निवासी 13 चंबल मार्ग मंडी चौराहा के पास नागदा के बैग की तलाशी ली गई जिसमें बैग के अंदर चांदी के विभिन्न प्रकार के आभूषण जिनका कुल वजन 8.066 किलो कीमत लगभग 822075 रूपय की चांदी का संतोषजनक जवाब न होने से चुनाव में उपयोग होने पर शंका के आधार पर जप्त किया गया, कुल जप्ती 16,12,075 रूपय जप्त किए गए।