उज्जैन । कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने शनिवार को श्री महाकालेश्वर अन्नक्षेत्र का अवलोकन किया। कलेक्टर द्वारा भोजन कक्ष में पहुंचकर वहां भोजन कर रहे श्रद्धालुओं से पूछा गया कि भोजन की गुणवत्ता कैसी है। इस पर श्रद्धालुओं ने बताया कि भोजन की गुणवत्ता अच्छी है तथा भोजन स्वादिष्ट है। श्री महाकालेश्वर अन्नक्षेत्र में उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से आये श्रद्धालु भोजन कर रहे थे।
कलेक्टर द्वारा अन्नपूर्णा रसोई में स्थापित किये गये उपकरणों और भण्डार कक्ष का अवलोकन किया गया। इसके पूर्व उन्होंने श्री महाकाल महालोक के द्वितीय चरण के अन्तर्गत निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया। शिखर दर्शन के लिये बनाये जा रहे स्थल पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था करने तथा शौचालय निर्माण करने के निर्देश दिये गये। इसके पश्चात कलेक्टर ने न्यू वेटिंग हॉल का अवलोकन किया। कलेक्टर ने सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने नवनिर्मित कंट्रोल रूम त्रिनेत्र के ऊपर तथा कुछ अन्य प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त एलईडी लगाये जाने के निर्देश दिये। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह, सीईओ स्मार्ट सिटी श्री आशीष पाठक, सीईओ यूडीए एवं प्रशासक महाकालेश्वर मन्दिर समिति श्री संदीप सोनी एवं स्मार्ट सिटी के इंजीनियर तथा अधिकारीगण मौजूद थे।