आचार संहिता का पालन करते हुए नियमित कार्यों में लगे रहें_ आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह

उज्जैन : निगम आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह के कुशल प्रशासकीय नेतृत्व में निगम अमला जन हित और नगर हित के विभिन्न कार्यों में जुटा हुआ है, जिसके उल्लेखनीय परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं।
आचार संहिता लागू होते ही निगम आयुक्त ने अपने अमले को निर्देशित किया था कि हर हालत में आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करते हुए अपने दायित्वों का निर्वाहन करें। निर्देश के पालन में निगम अमला अपने कार्य में लगा हुआ।
प्रचलित निर्माण कार्य हों या सफाई और स्वच्छता, अतिक्रम हटाने की बात हो या आवारा मवेशियों के विरुद्ध कार्यवाही, पॉलिथीन पर पाबंदी का विषय हो या उल्लंघन पर जुर्माने की कार्यवाही, जन्म मृत्यु विवाह पंजीयन एवं प्रमाण पत्र जारी किए जाने की कार्यवाही, आम नागरिकों को मूल भूत सुविधाओं की उपलब्धता हो या उनकी समस्याओं का समाधान। प्रत्येक कार्य में आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करते अपेक्षित कार्यवाही की जा रही।
*निगम सड़कों पर*
आवारा मवेशियों और अतिक्रमण की समस्या के समाधान हेतु निगम अमला सड़कों पर उतर कर निरंतर कार्यवाही कर रहा है। इस समस्या के स्थाई समाधान को ले कर और अधिक प्रभावी कार्य योजना शीघ्र ही बनाई जाएगी।

*राजस्व वसूली*
आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह ने पिछले कुछ माह से निगम अधिकारियों कर्मचारियों को अपने नियमित कार्यों के साथ ही राजस्व वसूली में भी तैनात किया हुआ। संपत्ति कर हो, जल कर हो या अन्य राजस्व कर, शुल्क इत्यादि। एक निर्धारित कार्यक्रम के तहत निगम अमला तैनात किया गया है।
निगम आयुक्त निगम भवनों, दुकानों इत्यादि से किराया वसूली के साथ ही रिक्त दुकानों के आवंटन को ले कर बहुत चिंतित हैं। आपने निगम आय से संबंधित प्रत्येक विभाग और अमले को स्पष्ट रूप से सचेत किया है कि निगम आय से संबंधित किसी भी कार्य में ला परवाही उन्हें गवारा नहीं।
इसी का परिणाम है कि प्रत्येक विभाग और अधिकारी कर्मचारी पूर्व की अपेक्षा अधिक मुस्तैदी से लगे हुए हैं।
जो लक्ष्य निगम आयुक्त द्वारा संपत्ति कर, जल कर और अन्य करों के लिए निर्धारित किया गया है, शीघ्र ही उस अनुसार समीक्षा की जाएगी।
*निर्माण लक्ष्य*
इसी प्रकार निगम आयुक्त ने विभन्न निर्माण कार्यों को पूर्ण किए जाने हेतु दिनांकवार जो लक्ष्य निर्धारित किए हैं, उसे प्राप्त करने हेतु निर्माण विभाग का अमला कर्तव्य स्थलों पर रात दिन तैनात है। निगम आयुक्त ने इस बाबत भी सचेत किया है, शीघ्र ही इसकी भी सूक्ष्मता के साथ समीक्षा की जाएगी।
निगम आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह चाहते हैं कि जो कार्य पूर्णता के निकट हैं वे अगले माह अनिवार्य रूप से शत प्रतिशत पूर्ण करा लिए जाएं। आपने दीपावली के अवसर शहर की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण को और अधिक निखारने हेतु पूरी योग्यता और ताक़त के साथ कार्य क्षेत्र में स्वयं को समर्पित करने हेतु निगम अमले को निर्देशित किया।
*जल प्रदाय संधारण*
पीएचई अमले को निगम आयुक्त ने विशेष रूप से निर्देशित किया है कि जल प्रदाय व्यवस्था और इसके संचालन संधारण से संबंधित व्यवस्थाओं को इस प्रकार सुनिश्चित करें कि जल प्रदाय कार्य निर्बाध रूप से जारी रहे। जो समस्याएं आकस्मिक रूप से उत्पन्न होती हैं उनके समाधान हेतु अग्रिम रूप से खुद को तैयार रखते हुए स्वच्छ और साफ नियमित जल प्रदाय जारी रखें