उज्जैन, आगामी विधानसभा चुनाव के मद्दे नज़र पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा उज्जैन जिले के समस्त थानों एवं सीमावर्ती क्षेत्रो की चेकपोस्ट पर सख्ती से वाहन चैकिंग,संदिग्धो की चैकिंग करने के सख्त निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वहान चेकिंग की कार्यवाही की गई जिसमे लगभग 19 लाख रूपए की अवैध शराब जप्त की जाकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
इसी तरह एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत लगभग 8000 रूपए के मादक पदार्थ जप्त किए गए।
बिना दस्तावेजों के सोना चांदी का परिवहन करने पर दस करोड़ रुपए से अधिक के आभूषण जप्त कर कार्यवाही की गई। कीमती करीब 19,39,021 (उन्नीस लाख उंचालिस हजार इक्कीस रू) को जप्त किया जाकर आबकारी अधिनियम के तहत आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया।
आचार संहिता के दौरान बिना दस्तावेजों के 50,000 रू से अधिक राशि का परिवहन करने वाले से करीब 10,50,000 (दस लाख पचास हजार रू) जप्त किए गए।
इसी तरह बिना लाइसेंस हथियार कुल 64 हथियार एवं 16 कारतूस जप्त किए गए आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्य की गई।
जिले में सीआरपीसी की विभिन्न धाराओं में प्रति कर करते हुए कुल 4976 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
लंबे समय से फरार चल रहे कुल 1440 आरोपियों की गिरफ्तारी की जाकर 1140 स्थाई वारंट तामील कराए गए।