डा. मोहन जी यादव को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने पर दी बधाई

उज्जैन, मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री बनने पर विकास पुरुष के नाम से पहचाने जाने वाले उज्जैन नगर के लाडले विधायक माननीय डा.मोहन जी यादव को महाकाल नियमित दर्शन भोग आरती संगठन महाकाल महिला मंडल की और से बहुत बहुत बधाई एवम शुभकामनाये दी गई!
अध्यक्ष विनोद लाला, संचालक मंडल अजीत मंगलम सचिन बुंदेला जी उपाध्यक्ष शारदा बिसेन, अजय पांडे आदि मंडल के सदस्यों ने हर्ष व उत्साह के साथ बाबा महाकाल को नमन करते हुए कामना की है की मुख्यमंत्री के रुप में डा. मोहन जी यादव सफ़लता पूर्वक प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते रहे व बाबा महाकाल की कृपा सदा उन पर बनी रहें!