उज्जैन । मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज प्रात: श्रीराम राहगीरी आनन्दोत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे और कार्यक्रम के पूर्व गायत्री शक्तिपीठ के सामने द्वार से श्रीराम, जानकी, लक्ष्मण, हनुमान के रथ की आरती कर राहगीरी आनन्दोत्सव का शुभारम्भ करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने विधायकद्वय श्री अनिल जैन कालूहेड़ा व डॉ.चिन्तामणि मालवीय, श्री कपिल यार्दे सहित जनप्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक लेकर राहगीरी की आवश्यक तैयारियों की समीक्षा कर जनप्रतिनिधियों के द्वारा व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी लेने के पश्चात सम्बन्धित अधिकारियों को व्यापक, सुव्यवस्थित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि गत राहगीरी के आयोजन से और बेहतर व्यवस्थित करने का प्रयास किया जायेगा। मार्ग पर बिजली तार कहीं-कहीं निर्माण कार्य हो रहे हैं, उसे तुरन्त व्यवस्थित करने के निर्देश सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को दिये। पार्किंग व्यवस्था के बारे में भी आवश्यक दिशा-निर्देश सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को दिये। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों आदि से कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के कारण पूरे देश के साथ-साथ प्रदेश एवं उज्जैन जिले में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित होंगे और मन्दिरों में बड़े पैमाने पर साज-सज्जा आतिशबाजी होगी। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को जिले में सुरक्षा व्यवस्था, मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से आव्हान किया कि प्रशासन के सहयोग करें। गरिमामय वातावरण में जिले में कार्यक्रम आयोजित किये जायें। पूरे जिले में व्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।
बैठक में विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, विधायक आलोट डॉ.चिन्तामणि मालवीय, सर्वश्री विवेक जोशी, जगदीश पांचाल, कपिल यार्दे, अशोक प्रजापत, रूप पमनानी, जगदीश अग्रवाल, इकबाल सिंह गांधी, महेन्द्र सिंह गादिया आदि ने श्रीराम राहगीरी आनन्दोत्सव के भव्य कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए अवगत कराया कि पार्किंग व्यवस्था राहगीरी में रस्सा पार्टी, मंचासीन से आग्रह किया है कि वह मुख्यमंत्री के प्रोटोकाल के तहत हर मंच पर मुख्यमंत्री को न बुलाया जाकर उनका राहगीरी में अभिवादन स्वीकार करना व्यवस्था और बेहतर करने आदि की सुव्यवस्थित व्यवस्था प्रशासन के द्वारा करने के सुझाव दिये। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने इस सम्बन्ध में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि पिछली राहगीरी से और बेहतर व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी अपील की कि वे प्रशासन की व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान करें। बैठक में श्री संजय अग्रवाल, पूर्व यूडीए अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल एवं श्री किशोर खंडेलवाल, पूर्व नगर निगम सभापति श्री सोनू गेहलोत, सर्वश्री ओम जैन, जगदीश पांचाल, इकबाल सिंह गांधी, पार्षद गब्बर भाटी, मुकेश यादव आदि उपस्थित थे।
बैठक के बाद अपराह्न में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा आदि के साथ गायत्री शक्तिपीठ से सान्दीपनि आश्रम तक पैदल चलकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर एमपीईबी, पीडब्लयूडी, नगर निगम आदि को व्यवस्थित व्यवस्थाएं करने के आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने गायत्री शक्तिपीठ से महामंगल आश्रम श्रीराम मन्दिर के सामने से निर्मोही अखाड़ा श्री राम जानकी मन्दिर खाकचौक होते हुए सान्दीपनि आश्रम पर समापन श्रीराम राहगीरी आनन्दोत्सव का रहेगा। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीना, नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, यूडीए सीईओ श्री संदीप सोनी, एडीएम श्री अनुकूल जैन, एसडीएम श्री अर्थ जैन एवं श्री एलएन गर्ग, एएसपी श्री जयन्त सिंह राठौर आदि उपस्थित थे।
आज की सुबह अदभुत राम जनार्दन मन्दिर के पास आनन्दोत्सव राहगीरी में रहेगा
श्रीराम राहगीरी आनन्दोत्सव में आज सुबह राम जनार्दन मन्दिर के पास अदभुत रहेगा क्योंकि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा। इसलिये पूरे देश के साथ-साथ प्रदेश में और उज्जैन जिले में उत्सव का आयोजन रहेगा। प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव उज्जैन में राहगीरी में शामिल होंगे। राहगीरी में मौजमस्ती, मनोरंजन, पारम्परिक खेलों के साथ अलग-अलग संगठनों, खेल, योग, गीत-संगीत, नृत्य के अलावा हास्य व्यंग से बचपन से लेकर वृद्धावस्था तक के महिला-पुरूष भाग लेंगे।
श्रीराम राहगीरी में यातायात व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी
रविवार 21 जनवरी को श्रीराम राहगीरी आनन्दोत्सव के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव शामिल होंगे, इसलिये यातायात व्यवस्था प्रात: 5 बजे से 11 बजे तक निम्नानुसार रहेगी- श्रीराम राहगीरी मार्ग जाट धर्मशाला, अंकपात मार्ग, खाक चौराहा से सान्दीपनि आश्रम तक राहगीरी मार्ग रहेगा। वीवीआईपी मार्ग, इंदिरा नगर चौराहे से इदगाह मार्ग होकर गायत्री मन्दिर के सामने तक रहेगा। पार्किंग श्रीराम राहगीरी में आने वाले नागरिक अपना वाहन निम्न स्थानों पर कर सकेंगे- गायत्री मन्दिर के बगल वाली गली में शिशु मन्दिर कैम्पस के अन्दर, खाक चौराहे से मकोड़ियाआम मार्ग के दोनों ओर सड़क के किनारे, खाक चौराहे से वीर सांवरकर मार्ग पर सड़क के किनारे, सान्दीपनि मन्दिर से मंगलनाथ मन्दिर मार्ग पर एक साइड में पार्किंग खड़ी करना एवं जाट धर्मशाला से केडी गेट मार्ग पर सड़क के किनारे पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।
निम्नलिखित मार्गों से वाहन का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा- जाट धर्मशाला से अंकपात मार्ग खाक चौराहा से सान्दीपनि मन्दिर तक और इदगाह से अंकपात मार्ग तक। निम्नलिखित मार्ग पर आम वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा- मकोड़ियाआम से खाक चौक जाने वाला मार्ग, वीर सांवरकर से खाकचौक जाने वाला मार्ग, मंगलनाथ से सान्दीपनि मन्दिर पर जाने वाला मार्ग, निकास से जाट धर्मशाला जाने वाला मार्ग, केडी गेट से जाट धर्मशाला मार्ग और पीपली नाका से जाट धर्मशाला जाने वाला मार्ग।