भगवान श्री चंद्रमोलेश्वर की संपूर्ण शिव परिवार के साथ प्राण प्रतिष्ठा विधिवत संपन्न

उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित चिंतामन-जवासिया स्थित श्री महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान के परिसर में भगवान श्री चंद्रमौलेश्वर जी की प्राण-प्रतिष्ठा का समारोह दिनांक 20 फरवरी से 22 फरवरी 2024 तक आयोजित किया गया।

जिसमे प्रथम दिवस पंचांग कर्म पुण्याहवाचन, नांदीश्राद्ध पूजनस्नान, हेमाद्रीस्नान, आवाहित देवताओं का पूजन प्रतिमाओ का जलाधिवास,पुष्पाधिवास हुआ ।

द्वितीय दिवस स्थापित देवताओं का पूजन हवन प्रतिमाओं का फलाधिवास,अन्नाधिवास शय्याधिवास होकर 22 फरवरी 2024 गुरुवार माघ शुक्ल त्रयोदशी तृतीय दिवस स्थापित देवताओं का पूजन हवन रुद्राभिषेक प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा विधिवत पूजन अर्चन आरती के द्वारा संपन्न हुई।

भगवान श्री चंद्रमोलेश्वर की संपूर्ण शिव परिवार के साथ प्राण प्रतिष्ठा विधिवत संपन्न हुई। तत्पश्चात महाप्रसादी का भी आयोजन किया । जिसमें श्रद्धालुओं ने भी महाप्रसादी प्राप्त की ।

इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा किया । कार्यक्रम के मुख्य यजमान पंडित अशोक शर्मा अध्यक्ष, श्री महाकालेश्वर मंदिर पुरोहित समिति थे ।

कार्यक्रम में बालयोगी श्री उमेशनाथ जी महाराज संस्थापक वाल्मिकी धाम एवं राज्यसभा सदस्य सहित संत अवधेश पूरी जी व पूज्यनीय संत महात्मा, पूर्व उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद श्री विभाष उपाध्याय, मंदिर प्रबन्ध समिति सदस्य श्री राम पुजारी, श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी-पुरोहित आदि भी विशेष रूप से उपस्थित थे।