महापौर एवं श्वान प्रेमी संस्था के सदस्यों द्वारा किया गया आहार वाहन का लोकार्पण

उज्जैन : शहर में गली, मोहल्ले में विचरण कर रहे श्वान की सुध उज्जैन नगर पालिका निगम द्वारा ली गई है जिसके लिए नगर निगम वर्कशॉप विभाग द्वारा एक सुव्यवस्थित आहार वाहन का निर्माण किया गया है, जिसका संचालन वार्डों में किया जाएगा जिसमें नागरिकों से रोटी, बिस्कुट आदि का संग्रहण करते हुए एक स्थान पर श्वान के लिए भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। शनिवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल, स्वास्थ विभाग के प्रभारी एमआईसी सदस्य श्री सत्यनारायण चौहान, श्वान प्रेमी संस्था के सदस्यों के द्वारा श्वान आहार वाहन का लोकार्पण किया गया।
महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि शहर में बढ़ रही श्वान की संख्या एवं जो दुर्घटनाएं हो रही है उसके लिए श्वान की देखभाल करने वाले विशेषज्ञों, डॉक्टर एवं एनजीओ से परामर्श लिया गया कि जो समस्या है उसका समाधान किस प्रकार किया जाए तब विशेषज्ञ द्वारा बताया गया कि श्वान जब ही प्रतिक्रिया करते हैं जब वह भूखे होते हैं या उन्हें समय पर भोजन एवं पानी उपलब्ध नहीं हो पता है जिसके क्रम में बताए गए समाधान को ध्यान में रखते हुए नगर निगम द्वारा श्वान आहार वाहन का निर्माण किया गया जिसका लोकार्पण किया गया, यह वाहन वार्डों से भोजन संग्रहित करेगा इसी के साथ श्वान प्रेमी संस्था के सदस्य द्वारा वार्डों में नसबंदी अभियान भी चलाया जाएगा एवं श्वान को रेबीज के इंजेक्शन भी लगाए जाएंगे जिससे दुर्घटना भी कम होगी एवं समस्या का समाधान भी होगा
इस दौरान झोन अध्यक्ष श्री सुरेंद्र मेहर, पार्षद प्रतिनिधि श्री बालकृष्ण पटेल, स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजय कुलश्रेष्ठ, स्वास्थ्य निरीक्षक श्री इदरीश खान एवं श्वान प्रेमी संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।