उज्जैन, घटना का विवरण– दिनांक 05.03.2024 को फरियादी पुनमचन्द्र पिता शंकरलाल भाटिया जाति पाटीदार उम्र 65 साल निवासी ग्राम कमठाना ने रिपोर्ट किया कि उसके घर के सामने से दिनांक 27.02.2024 के 02.00 बजे से दिनांक 27.02.2024 के 06.00 बजे के बीच एक बोलेरो XL 2WD गाडी क्रमांक MP 13 BA 0735 कीमती 3,75,000 रूपये को अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर से अपराध क 67/2024 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री प्रदीप शर्मा के मार्गदर्शन एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री नितेश भार्गव व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) खाचरौद श्रीमती पुष्पा प्रजापतिके निर्देशन में थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में भाटपचलाना पुलिस की टीम का गठन किया गया।
▪️पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही– थाना भाटपचलाना पुलिस द्वारा घटना स्थल पर जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया व आसपास के रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे के सीसीटीवी फुटेज की चैकिंग गंभीरता से की गई फुटेज के आधार पर टीम को बाग टांडा तरफ रवाना किया गया टीम व्दारा बदनावर, भैसोला चौपाटी, राजोद, लाबरिया अमझेरा, मांगोद, राजगढ, सरदारपुर, रिंगनोद क्षेत्र में लागतार सर्चिग कर टांडा से आरोपी भारत चौधरी जाति गारी उम्र 18 वर्ष 2 माह निवासी ग्राम गुमानपुरा पुलिस चौकी रिंगनोद थाना सरदारपुर जिला धार को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से चोरी गई बोलेरो कार क्रमांक MP 13 BA 0735 जप्त की गई।आरोपी भारत से पूछताछ करते बताया कि वह अपने अन्य साथी विकास अबोदिया पिता दीप सिंह निवासी ग्राम जली थाना टांडा, संग्रामसिंह एवं उसके अन्य साथी के साथ भिन्न भिन्न क्षेत्र से मोटर सायकल चुराना बताया एवं चोरी की गई दो रायल इनफिल्ड मोटर सायकल को अपने परिचित मुकेश चौधरी निवासी संदला को बेचना बताया। आरोपी भारत चौधरी की निशादेही से उसके खेत ग्राम गुमानपुरा से चोरी की कुल 8 मोटर सायकल जप्त की गई। आरोपी मुकेश पिता रामचन्द्र चौधरी उम्र 30 साल निवासी ग्राम संदला पुलिस चौकी मैसोला थाना बदनावर जिला धार को गिरफ्तार कर आरोपी मुकेश के कब्जे से दो रायल इनफिल्ड मोटर सायकल को जप्त किया गया आरोपियों को उक्त अपराध के साथ इस्तगासा धारा 41 (1)च, 102 जाफो, 379 भादवि में भी गिरफ्तार किया गया है।
▪️तरीका-ए-वारदात – आरोपी भारत शातिर वाहन चोर है जिसने पूर्व में भी विभिन्न थाना क्षेत्र में अनेक वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।आरोपी भारत व उसके साथी विभिन्न शहरों में घूम घूम कर वाहनो को अपना निशाना बनाकर उनका लॉक तोड़कर वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। चोरी किये गये वाहनो को बाग, टांडा,रिंगनोव, सरदारपुर आदि क्षेत्रों में मोडिफाय कर अन्य क्षेत्रो में बैच देते हैं।
▪️सराहनीय भूमिका-
थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार यादव, सहायक उप निरीक्षक सुरेश सोनगरा, सउनि वरसिंह चरपोटा, प्रधान आरक्षक 1335 रामनारायण चौहान, आरक्षक विजय जाट, नवीन जादम, मनोज बैरागी, नारायण सरा, अशोक चौहान, राजेश सोयल, सैनिक कृष्णा धाकड, अजय पाल एवं सायबर सेल से उप निरीक्षक प्रतीक यादव व प्रधान आरक्षक 437 प्रेम की सराहनीय भूमिका रही जिन्हे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10,000 रूपये नगद ईनाम देने की घोषणा की गई है।