निगम आयुक्त ने की ठेकेदार एसोसिएशन के साथ बैठक

उज्जैन: नगर निगम की वित्तीय स्थिति अनुसार ठेकेदारों का भुगतान किया जाएगा। शहर विकास में आप लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका है शहर विकास को बेहतर बनाने के लिये निर्माण कार्यों के टेंडर में भागीदारी करते हुए शहर विकास में आप सहयोग करे।
यह बात निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक ने नगर निगम ठेकेदार एसोसिएशन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में कही। सोमवार को निगम ठेकेदार एसोसिएशन के सदस्य निगम आयुक्त से भुगतान एवं अन्य समस्याओं के संबंध में चर्चा हेतु मिले। ठेकेदारों द्वारा बकाया भुगतान की जानकारी देते हुए ठेकेदारों को भुगतान किए जाने के संबंध में चर्चा की गई। निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा एसोसिएशन के सदस्यों को जल्द भुगतान किए जाने के लिए आश्वस्त किया गया साथ ही अन्य जो समस्याएं है उनका भी समाधान किए जाने के लिए कहा गया।
बैठक में अपर आयुक्त श्री दिनेश चौरसिया, श्री आर.एस. मंडलोई, ठेकेदार एसोसिएशन अध्यक्ष श्री निलेश अग्रवाल, सर्वश्री तपन वैष्णव, पंकज यादव, विवेक सिंह ठाकुर, देवेन्द्र गेहलोत, सुरेन्द्र अग्रवाल, पंकज भाटी, अरविंद यादव उपस्थित रहे।