मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव द्वारा पार्वती-कलीसिंध-चंबल लिंक योजना पर जन जागरण के लिए प्रचार रथ रवाना

उज्जैन / प्रदेश के 17 जिलों में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के अंतर्गत लाभान्वित ग्रामों के लिए प्रचार रथ रवाना किये । हर घर हर खेत जल का लक्ष्य प्राप्त करने वाली पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना 1613 ग्रामों के सामाजिक-आर्थिक विकास का आधार बनी है।इसी के अंतर्गत जन जागरण के कार्यक्रम विभिन्न ग्राम पंचायतो मेंआयोजित करने के लिए 30 प्रचार रथ मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा वर्चुअली हरि झंडी दिखाकर उज्जैन, इंदौर,धार,आगर-मालवा व शाजापुर जिलों के लिए रवाना किए गए।
पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना  से लाभान्वित शिवपुरी,श्योपुर,गुना,ग्वालियर,भिंड,इंदौर,देवास,
धार,उज्जैन,आगर-मालवा,शाजापुर जिलों में 1613 गांवों को 3.37 लाख हेक्टेयर खेतों में सिंचाई सुविधा प्रदान की जा रही है व मालवा चंबल क्षेत्र के तीन लाख से अधिक परिवार इस योजना से पेयजल,सिंचाई,पर्यावरण संरक्षण व कृषकों की आय बढ़ने से लाभान्वित हो रहे हैं।
इसी के अंतर्गत, आज उज्जैन जिले मैं इस योजना से ग्रामीणों को प्राप्त होने वाले लाभों व जन जागरण के लिए 12 प्रचार रथ विभिन्न ग्रामों के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर उज्जैन कलेक्टर कार्यालय से रवाना किय किए गए । इस योजना की लागत रुपए 35000 करोड़ है व इससे लाभान्वित तीन लाख से अधिक परिवार है। जन जागरण के कार्यक्रम 11,12,13 मार्च को लाभान्वित ग्रामों में आयोजित किए जाएंगे। प्रचार रथों द्वारा एलसीडी पर वीडियो के माध्यम से जन जागरण का कार्यक्रम किया जाएगा।